मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें कहा गया कि स्नातक एमएलसी चुनाव में वोट बनाने का जो लक्ष्य मिला है उसके तहत लक्ष्य को पूरा कराने का काम करें। पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर 20-20 वोट बनाने का काम करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव होने वाला है। जिन पदाधिकारियों को स्नातक एमएलसी चुनाव में वोट बनवाने की जिम्मेदारी मिली है वह पूरी लगन के साथ जुटें। बूथों पर जाकर लोगों से संपर्क करें। जहां एसआईआर का काम शेष है उसे पूरा कराएं। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि शिक्षक स्नातक संयोजक प्रत्येक बूथ पर पहुंचें। बूथ अध्यक्ष से संपर्क करें। जहां भी वोटर हैं या वोट नहीं बने हैं उनके वोट बनवाएं। प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर...