मेरठ, सितम्बर 11 -- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिले में कांग्रेसियों ने शिक्षक/स्नातक परिषद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। बुधवार को रोडवेज स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में संगठन सर्जन बैठक हुई। मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार राय प्रदेश कोऑर्डिनेटर शिक्षक प्रकोष्ठ, आसिफ रिजवी रिंकू प्रदेश कोऑर्डिनेटर विधि विभाग, डॉ. आजाद बेग प्रदेश कोऑर्डिनेटर चिकित्सा प्रकोष्ठ, पूर्व विधायक गजराज सिंह एवं विशाल वशिष्ठ मेरठ जिला कोआर्डिनेटर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव भाटी एवं संचालन अरुण त्यागी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि नवंबर माह से स्नातक व शिक्षक चुनाव की वोट बननी शुरू होने वाली है। सभी लोग अपने-अपने जिले में सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग करें और इच्छुक प्रत्याशियों के बायोडाटा लेते हुए सभी कार्यकर्ताओ...