औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- शिक्षा विभाग द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बाद भी कई शिक्षकों को अब तक विद्यालय आवंटन नहीं मिला है। इससे शिक्षक न तो अपने नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर पा रहे हैं और न ही भविष्य की स्थिति स्पष्ट है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के शिष्टमंडल ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। संघ के उपाध्यक्ष पी.एस. ठाकुर ने बताया कि कुल 41 हजार शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इनमें से 24600 को जिला आवंटित किया गया लेकिन विद्यालय आवंटन नहीं हुआ। लगभग 17 हजार शिक्षकों के आवेदन अब भी लंबित हैं। पिछले दो सप्ताह से आदेश की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक मानसिक तनाव और पारिवारिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस कारण शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...