छपरा, मार्च 2 -- 2006 से पहले और बाद में अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों का देना है पूरा रिकॉर्ड छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में स्थानांतरण के लिए आवेदन देने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने नई प्रक्रिया लागू की है। इसके तहत शिक्षकों को अपने विभागीय कार्रवाई का पूरा विवरण देना होगा। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की प्रोफाइल में विभागीय कार्रवाई, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच, बिना सूचना की अनुपस्थिति आदि का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। स्थानांतरण प्रक्रिया में विभागीय रिकॉर्ड अनिवार्य विभाग ने निर्देश दिया है कि वैसे शिक्षक, जिनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्रवाई लंबित है, उनका स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। हालांकि, यदि किसी शिक्षक पर सरकारी राशि बकाया है, तो उसकी वसूली सुनिश्चित करने के बाद ही स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर...