जमशेदपुर, मई 28 -- झारखंड में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 14 जून तक आवेदन जमा होगा। शिक्षकों के आवेदन को डीईओ व डीएसई 20 जून तक सत्यापित कर सकेंगे। जिला स्तर पर 21 जून से जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक होगी। सभी जिलों को पांच जुलाई तक स्थापना समिति की अनुशंसा राज्य कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है। राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों स्थानांतरण नियमावली में बदलाव किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने आवेदन जमा करने को लेकर पत्र जारी किया है। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...