बाराबंकी, सितम्बर 23 -- रामनगर। रामनगर के कम्पोजिट विद्यालय नहामऊ में 8 वर्षीय कक्षा दो का छात्र शिवम गर्म सब्जी के भगोने में गिरकर झुलस गया था। आरोप है कि 13 सितंबर को एक शिक्षक ने छड़ी से शिवम को मार दिया जिससे भागते समय वह भगोने में गिर पड़ा। परिजन उसे रामनगर सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर सिविल लखनऊ ले गए। सात दिन बाद घर लौटे शिवम की हालत अभी भी गंभीर है और वह दर्द से तड़प रहा है। परिवार आर्थिक तंगी से इलाज नहीं करा पा रहा। ग्रामीण शिक्षकों पर कार्रवाई और प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग कर रहे हैं। बीईओ रमेश चंद्र ने जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...