लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। सीएम उत्कृष्ट जिला कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक दिवस आयोजित हुआ। इसमें उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और छात्र-छात्राएं देश के भविष्य होते हैं। एक शिक्षक को अपने विद्यालय में और माता-पिता, अभिभावकों को अपने घर में पढ़ाई का माहौल तैयार करना चाहिए। कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम की तुलना अन्य बच्चों से न करे और न ही रिजल्ट को लेकर अनावश्यक दबाव बनाएं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद भी बच्चे मेहनत कर अपनी पढ़ाई बेहतर कर अपना करियर बना रहे हैं। कोई भी अभिभावक समाज के दूसरे बच्चों से तुलना कर अपने बच्चे को हतोत्साहित न करें बल्कि उसे थोड़ी आजादी दें। ताकि आपका बच्चा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। एक बच्चे के लिए पहला गुरु उसके माता-पिता ही होत...