नोएडा, मई 10 -- नोएडा। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर पंजीकरण कर आने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा पिछले सत्र में नामांकन कराने के बाद स्कूल नहीं आए विद्यार्थियों को भी चिह्नित किया जाएंगा। शिक्षक घर-घर पहुंच कर परिषदीय स्कूलों में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं को छात्र और अभिभावकों बताएंगे और उन्हें जागरूक कर नामांकन कराने पर जोर देंगे। अप्रैल में बिसरख ब्लॉक के 19 स्कूल, दादरी के 11, जेवर के एक और दनकौर के आठ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 40 के आसपास रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...