सासाराम, जून 18 -- बिहार के रोहतास जिले में शिक्षा विभाग के अंदर चल रहे घूसखोरी का खेल उजागर हुआ है। निगरानी विभाग (विजिलेंस) की टीम ने बुधवार को बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानी बीईओ सुधीरकांत शर्मा समेत दो लोगों को शिक्षक से 14600 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि शिक्षक से बीईओ ने 7600 रुपये और उनके कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार ने 7000 रुपये की रिश्वत ली। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। निगरानी टीम दोनों घूसखोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यह मामला पूरे शिक्षा महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीईओ और कर्मी ने एरियर राशि का भुगतान और सर्विस बुक को ठीक करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। यह भी पढ़ें- सीवान से घूसखोर र...