देवघर, अक्टूबर 5 -- मधुपुर प्रतिनिधि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना की तीन सदस्यीय पुलिस टीम सब-इंस्पेक्टर कमल विक्रम पाठक के नेतृत्व में साइबर ठगी मामले की जांच में पाथरोल पहुंचकर दो युवकों हसन राजा और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर पवई थाना क्षेत्र के एक सरकारी शिक्षक को फोन कर उसकी बैंक की गोपनीय जानकारी हासिल की और फर्जी तरीके से उसके खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए,जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने पवई थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पाथरोल थाना क्षेत्र के तीन युवकों की संलिप्तता का पता लगाया, जिसके बाद पाथरोल पुलिस के सहयोग से कसैया और ऊपर बिलरिया गांव में छापेमारी कर अमन राजा, हसन राजा और इमरान अंसारी को हिरासत में लिया। हिरासत में लेने ...