मुंगेर, जून 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। साइबर ठग नए नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे है और अकाउंट से रुपए उड़ा रहे है। ताजा मामले में नगर क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी निवासी एक शिक्षक मनीष कुमार से एक क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बनकर साइबर फ्रॉड ने शिक्षक को बरगलाकर उसके अकाउंट से 46 हजार रुपया उड़ा लिये। ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पहले शिक्षक का विश्वास जीता और फिर चालाकी से उन्हें एक ऐप भेजा और उसके बाद जैसे ही शिक्षक ने एप को डाउनलोड किया। उनके अकाउंट से 28 हजार और क्रेडिट कार्ड से 18 हजार एक झटके में उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक कॉलोनी निवासी शिक्षक मनीष कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उन...