बांका, जून 25 -- बांका। वरीय संवाददाता शंभूगंज थाना अंतर्गत चकरतनी पुल के पास सोमवार की सुबह हुए एक शिक्षक से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकदी और दो कारतूस सहित एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक शंभूगंज का रहने वाला है जबकि दो दिल्ली का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाशों में पीयूष कुमार उर्फ गौलू( पिता दिलीप सिंह, साकिन गुलनी कुशाहा, थाना शंभूगंज, जिला बांका), मनीष(पिता खजान सिंह) एवं कृष्ण (पिता कमल सिंह) दोनों सुल्तानपुरी थाना, अगम बिहार, दिल्ली का निवासी है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जून को सुबह लगभग 6 बजे सिलौटा निवासी शिक्षक रजनीश कुमार सिंह मोटरसाइ...