हाजीपुर, अक्टूबर 24 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ततमा टोली स्कूल के शिक्षक से दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने एवं न देने पर जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए जुड़ावनपुर थाना में स्थानीय रविकांत कुमार के खिलाफ लिखित एफआईआर दर्ज करवायी गई है। और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जानकारी के अनुसार पीड़ित शिक्षक अनिल कुमार सहनी पहाड़पुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ततमा टोली स्कूल में पदस्थापित है। जिसे स्थानीय रविकांत कुमार पिता पन्नेलाल राय स्कूल में घुसकर हथियार का भय दिखा शिक्षक अनिल कुमार सहनी से रंगदारी की मांग करता है और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देता है। इस सम्बन्ध में पीड़ित शिक्ष...