मधुबनी, जून 18 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हुई मारपीट के मामले में शिक्षक संजय कुमार पासवान की पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिसमें नवादा गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया गया है। पूर्व जिला पार्षद व पीड़ित शिक्षक की पत्नी कृष्णा देवी के आवेदन पर दर्ज एफआईआर में सुखसागर पासवान, उनकी पत्नी सबिता देवी, पुत्र चंदन कुमार पासवान, विक्रम पासवान, अभिजीत पासवान, दीपक पासवान, श्रवण पासवान, अनिल पासवान को आरोपी बनाया गया है। इधर,दूसरे पक्ष के लक्ष्मी कुमार पासवान की पत्नी रूबी देवी ने शिक्षक संजय कुमार पासवान एवं अमरजीत पासवान पर उसके साथ मारपीट करने तथा उसे बचाने आए निर्मला देवी व विक्रम पासवान के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कानूनी कार्यवाही के लिए थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस...