गोंडा, जुलाई 22 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के उप प्राचार्य व वाणिज्य के विभागाध्यक्ष प्रो. बीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने कहा कि शारीरिक शिक्षा के सहायक प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार वर्मा पर शुक्रवार को कुछ छात्रों ने हमला कर दिया। जिसकी निंदा की जाती है। छात्र नेता रवि शुक्ला ने कहा कि गुरु हमारे लिए पूजनीय हैं। किसी भी गुरु के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए आक्रोश जताया है। इस दौरान छात्र धीरेंद्र मिश्र, नवीन मिश्र, विजय मौर्य, कृत्यग प्रकाश, आकाश कुमार, ओंकार, अभिषेक तिवारी, अंकित, सूरज, सुदीप सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...