भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मध्य विद्यालय अठगामा के शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर का चयन जून माह के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मुख्यालय से जारी प्रशस्ति पत्र के माध्यम से इनके कार्यों की सराहना की। शिक्षकों के द्वारा अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं समग्र विकास के लिए किये जा रहे नवाचारी व रचनात्मक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवार्ड दिया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार, प्रवीण कुमार, नीकिता कुमारी, अनु सिंह, खगेश कुमार, चंदन कुमार, प्रज्ञा एवं पूजा कुमारी ने शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...