कानपुर, अक्टूबर 5 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक राकेश बाबू पांडे, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और जिला मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में रविवार को सांसद रमेश अवस्थी से मिला। उन्हें प्रधानमंत्री को नामित ज्ञापन सौंपते हुए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त किए जाने की मांग की। इस प्रकरण को सदन में भी उठाए जाने के लिए आग्रह किया। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह शिक्षकों के साथ हैं और अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार अग्निहोत्री, अरविंद शुक्ला, जितेंद्र पांडे, शिव गोविंद, दीपेंद्र शुक्ला, कमलेश वर्मा, जितेंद्र सिंह, पीयूष शुक्ला आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...