गाजीपुर, जनवरी 21 -- गाजीपुर, संवाददाता।पीजी कॉलेज मे रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। जिसमें मुख्य नियन्ता प्रोफेसर एस. डी. सिंह परिहार एवं पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एसएन सिंह ने नेतृत्व किया। इस स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर और शिव वाटिका में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य नियन्ता प्रोफेसर एसडी सिंह परिहार ने बताया कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। उन्होने यह भी कहा की स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अत: स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है। अत: स्वच्छता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।इस अवसर पर एनएसए...