किशनगंज, मई 29 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के मध्य विधालय सोंथा के प्रांगण में गुलाम रब्बानी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक भाग लिए और शिक्षक सहयोग कोष,कोचाधामन के गठन हेतु गहन विचार विमर्श किए, तत्पश्चात सर्वसम्मति से अस्थाई कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अरुण कुमार ठाकुर अध्यक्ष,शमीम अख्तर सचिव,गुलाम रब्बानी कोषाध्यक्ष,सुंदर लाल सिंह उपाध्यक्ष,डोली विश्वास उप सचिव,अशोक कुमार झा कार्यालय सचिव, मो मिनहाज अनवर,मनोज कुमार ठाकुर,मो सफी अनवर,नाजिश गनी,मो नूरुल कमर, अबू प्याम आरसी को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में सभी 24 सीआरसी से एक एक शिक्षकों को प्रबंधन समिति के सदस्य मनोनीत किया जायेगा। कमिटी के सदस्यों के द...