बोकारो, मार्च 6 -- कसमार, प्रतिनिधि कसमार स्थित पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल में रामगढ़ के पीजीटी शिक्षक मोहम्मद सलमान के असामयिक निधन पर गुरुवार को शोक सभा आयोजित की गयी। इस दौरान राजबल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय सांडी, रामगढ़ के 2024 बैच के नवनियुक्त युवा पीजीटी शिक्षक मोहम्मद सलमान के असामयिक निधन पर सभी शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बताया गया कि शिक्षक साथी के इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ कर चले जाने से सभी शिक्षक शोकाकुल हैं। इस दौरान उच्च विद्यालय कसमार के सभी शिक्षकगण ने विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी एवं झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ, बोकारो के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा के नेतृत्व में शोक सभा में दिवंगत मेधावी शिक्षक के नेतृत्व एवं कृतित्व को याद किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।...