आजमगढ़, अप्रैल 7 -- आजमगढ़,संवाददाता। गांधी गुरूकुल इंटर कालेज भंवरनाथ परिसर में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के जिला कार्यकारिणी एवं संरक्षक मंडल की एक बैठक हुई। बैठक में प्रयागराज में 11 और 12 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। संगठन के प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि 11 एवं 12 अप्रैल को पूरे प्रदेश का सम्मेलन केपी कम्युनिटी सेंटर प्रयागराज में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान एवं प्रदेश के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रबंधकों की तानाशाही पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में आजमगढ़ जनपद से लगभग एक सौ शिक्षक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी और जिलामंत्री नागेंद्र कुमार ने ओम प्रकाश या...