संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र पौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह व मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम सनेही यादव, विनोद पांडेय, मंत्री विपिन कुमार, हरीराम यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ब्लाक के सभी शिक्षकों में प्रतिभा छिपी है। इसे बच्चों के बीच निखारने की जरूरत है। इसके उदाहरण के रूप में राम सनेही यादव व विनोद पांडेय हम सब के बीच है। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम स्नेही यादव ने कहा कि शिक्षण कार्य के साथ बच्चों के सर्वा...