उन्नाव, सितम्बर 6 -- उन्नाव, संवाददाता। महान शिक्षाविद और पूर्व उपराष्ट्रपति एस.राधाकृष्णन की जयंती पर कैशलेस इलाज की घोषणा से शिक्षक वर्ग में खुशी का ठिकाना नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का जिले के सभी शिक्षकों ने स्वागत किया और पूरे शिक्षक समाज के लिए इसे सबसे खास तोहफा बताया। अभी तक यह इलाज केवल राज्यकर्मचारियों तक ही सीमित था। अब इस लाभ से बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा से चलने वाले सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा। इसमें ऐसे कैशलेस इलाज के दायरे में आने वाले 20 हजार से अधिक शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे। बहुप्रतीक्षित फैसले पर जिले के सभी शिक्षक संगठनों और शिक्षकों ने खुशी जताते हुए सीएम योगी का आभार प्रकट किया है। बहुत अच्छा फैसला, शिक्षक वर्ग ...