सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएमओपीएस के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर शिक्षक कर्मचारी ने पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर उपवास रख कर धरना देते शिक्षक दिवस मनाया। धरना की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार तथा संचालन अमीन अकबर नें किया। उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यक्ष निरंजन कुमार नें कहा कि आज देश भर के सभी जिला में नेशनल मोमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर पुनः पुरानी पेंशन लागू करने हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार को शिक्षक दिवस पर आन्दोलन किया जा रहा है। आज शिक्षक सम्मान पाने के वजाय संघर्ष करने के लिए विवश हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर देश प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी सभी एकजुट है। आन्दोलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सांसद , विधायक ...