लखनऊ, जुलाई 29 -- पारा इलाके की पश्चिम विहार कॉलोनी में चोर आजमगढ़ में तैनात शिक्षक रामआसरे दुबे के घर धावा बोला। चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवर, नकदी और सीसी कैमरे का डीबीआर भी ले गए। उधर, काकोरी के गदाई खेड़ा गांव में तीन घरों में वारदात की। पुलिस चोरों की तलाश में दबिश दे रही है। पारा पश्चिम विहार कालोनी में रहने वाले रामआसरे दुबे आजमगढ़ के शांतिपुर जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि भाई की तबियत खराब होने के कारण वह गांव गए थे। सोमवार सुबह लौटे तो घर का ताला टूटा पड़ा था। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। इसके बाद कमरे समेत ड्रांइग रूम और अन्य कमरों के ताले तोड़े। अलमारी का लाक तोड़ा। अलमारी में रखे 34 हजार रुपये और दो लाख के जेवर पार कर ले गए। जाते समय चोर सीसी कैमरे का डीबीआर भी उखाड़ ले गए। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने...