शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के नाम पर किए गए तृतीय चरण के अंतरजनपदीय समायोजन एवं स्थानांतरण को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और इसके बाद बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव रहा और शासनादेशों की अनदेखी की गई। कई शिक्षकों का एक ही शैक्षिक सत्र में दो से तीन बार विद्यालय परिवर्तन किया गया। महिला शिक्षकों, वरिष्ठ शिक्षकों और मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को 60 से 70 किलोमीटर दूर के विद्यालयों में समायोजित कर दिया गया,...