सुल्तानपुर, जून 3 -- करौंदीकला, संवाददाता। शिक्षक का दायित्व बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है। यह बातें नारायण ज्ञान धाम परिसर में लघु माध्यमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक बृजभूषण तिवारी के सम्मान समारोह में पूर्व आईजी बीपी त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार व अनुशासन से ही देश महान बनता है और यह गुण आदर्श शिक्षक से ही प्राप्त होते है। पूर्व प्रवक्ता रामलाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं में ऐसे गुण विकसित करता है, जिससे वह स्वयं के साथ-साथ देश की उन्नति का कारण बनता है। इस अवसर पर राज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. दिव्या त्रिपाठी ने शिक्षा तथा शिक्षक पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नियम और संयम के द्वारा शिक्षक अपने छात्रों में ऐसे गुणों का विकास क...