रामगढ़, सितम्बर 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया व सभी व्याख्यातागण की ओर से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना हुआ। इसके बाद सभी व्याख्यातागण ने महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से शिक्षकों के सम्मान में गीत, कविता, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए गए। प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि शिक्षक ही समाज का वास्तविक मार्गदर्शक है। उनका योगदान सदैव अमूल्य रहेगा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के देश के लिए योगदान को बताया। आईक्यूएसी कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार पांडेय ने इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को समाज के भविष्य के पथप्रदर्शक बनने की आश...