मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद साउथ की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर पैराडाइज में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडीजी ललित मोहन गुप्ता ने किया। कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज की सबसे बड़ी सेवा का सम्मान है। विशिष्ट अतिथि डीजीएन डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में ललित मोहन गुप्ता (रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट), प्रो. सुधीर कुमार अरोरा (अंग्रेज़ी साहित्य), चारू अग्रवाल (ड्रॉइंग एवं पेंटिंग) और छाया गुप्ता (विज्ञान) शामिल रहे। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार रस्तोगी को कॉलर पहनाया गया। मंच संचालन राजीव अग्रवाल ने किया जबकि आभार अभिव्यक्ति देवेन्द्र शर्मा द्व...