सिमडेगा, सितम्बर 8 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के राउमवि सिकरियाटांड़ में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुल्लू दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षकों का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के माथे पर चंदन का टीका लगाया और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। वहीं एचएम ने भी अपनी ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रभात कुल्लू ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य बनता है। शिक्षक का जीवन ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। शिक्षक ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार भी प्रदान...