शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गुरुनानक कन्या पाठशाला में उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ द्वारा मंडलीय अधिवेशन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद अरुण सागर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने संबोधन में कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं। वे ज्ञान का वह दीप हैं जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर समाज में उजाला फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं होते, वे जीवन मूल्यों, नैतिकता और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाकर एक अच्छे नागरिक का निर्माण करते हैं। सांसद ने कहा कि जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को सांचा देकर सुंदर कलाकृ...