फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्यामनगर में चल रहे नव चयनित आचार्यो के प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री रजनीश ने कहा कि शिक्षक समाज का सच्चा मार्गदर्शक होता है। उन्होंने मुख्य विषय पर आचार्यो का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समरसता, सुरक्षा, सम्मान, समृूद्धि प्राप्त की जा सकती है। शिक्षक ही सामाजिक कूरीतियों, अंधविश्वासों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, रविंद्र नाथ टैगोर, सावित्री बाई फुले जैसे महापुरुषों का उदाहरण देते हुये कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और शिक्षक को इन्हीं महापुरुषों के आचरण से सीख लेनी चाहिए। दूसरे सत्र में शिक्षक के व्यक्तित्व विषय पर चर्चा हुयी। इसमें शिशु सभा, बाल भारती, छात्र...