प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- शिक्षक समाज का वास्तविक निर्माता है। वह बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाकर बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाय यह बातें शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कही। इसके पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीआइओएस ने विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, कुलश्रेष्ठ तिवारी, डा. आम्रपाली द्विवेदी, प्रधानाचार्य स्कंद तिवारी आदि ने भी विचार रखे। इसके बाद जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गीता यादव, अमर जनता इं...