गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित आरकेवीएस बीएड महाविद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन महाविद्यालय के निदेशक व शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय, महावीर प्रसाद, धनंजय सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रदीप पांडेय सहित सभी शिक्षकगणों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर शिक्षाविद अलखनाथ ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। आज के समय में एक शिक्षक का यह दायित्व है कि वह केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कार भी विद्यार्थियों को दे। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तभी पू...