बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन विक्रमपुर बेगूसराय में गुरुवार को टीएलएम कार्यशाला का आयोजन किया गया। सचिव श्री राज किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के भविष्य निर्माता होते हैं। अगर हमारे शिक्षक कुशल, प्रशिक्षित और तकनीक का इस्तेमाल करने वाले होंगे तो निश्चित तौर पर हमारे समाज की नई पीढ़ी शिक्षित, योग्य और कुशल होगी। प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह बताया कि इस दो दिवसीय टीएलएम कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को उनके पेडागोजी विषय पर आधारित टीएलएम बनाना सिखाया जाएगा। इसका प्रयोग करके वह अपने शिक्षण कल को और सशक्त कर सकते हैं। कार्यशाला को लेकर प्रशिक्षुओं के अंदर भी काफी उत्साह दिखा। प्रशिक्षुओं ने भी बढ़चढ़ कर इस कार्यशाला में अपनी सहभागिता निभाई। मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अगम कुमा...