बलरामपुर, जुलाई 31 -- बलरामपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष ने जिले के दर्जन भर सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेज का दौरा करते हुए शिक्षक प्रधानाचार्य से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। शिक्षकों ने संघ के मंडलीय अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने मंडलीय मंत्री भगवती प्रसाद शुक्ल के साथ जिले के भगवती आदर्श इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज व बालिका इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 20 अगस्त को प्रत्येक जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिला विद्...