कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- ज्ञापन लेकर बीएसए ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी की जिला कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक बीआरसी मंझनपुर परिसर में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चयन वेतनमान, बीएलओ प्रकरण तथा 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट अनिवार्यता जैसे मुद्दे पर प्रमुख रूप से चर्चा में रहे। इसके बाद मांगों का ज्ञापन बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा को सौंपा। बैठक में उपस्थित शिक्षकों एवं ब्लॉक प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखा। इसमें पीएम पोषण योजना की कन्वर्जन राशि का लम्बे समय से भुगतान न होना, चयन वेतनमान का लंबित प्रकरण और बीएलओ कार्य से संबंधित विसंगतियां क...