बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बीएसए को पत्र देकर 13 अक्टूबर तक समस्याओं के निराकरण की मांग की है। यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो 15 अक्टूबर को कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2023 -24 की छात्र नामांकन के आधार पर शिक्षकों से वर्तमान नामांकन पूरा करने का दबाव बनाया गया है। 25 अगस्त की छात्र संख्या का आधार लेकर जिले के हर ब्लॉक से 5-5 विद्यालय व जिले के 75 विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों का अगस्त का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया। शिक्षकों ने यथासंभव नामांकन का कार्य पूर्ण कर स्पष्टीकरण भी खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजवाया, लेकिन वेतन भुगतान आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। 8...