शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 69 हजार भर्ती शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, एरियर भुगतान, प्रोन्नत वेतनमान और चयन वेतनमान की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष विनीत गंगवार ने महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल व प्रसूति अवकाश समय से स्वीकृत करने और मूल अभिलेखों को शीघ्र लौटाने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विनीत गंगवार, महामंत्री हरिशंकर समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...