झांसी, मार्च 11 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा में स्थित परिषदीय विद्यालयों का वीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। हालांकि यहां शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति नहीं मिली। उन्होंने शिक्षकों को समय पर आकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को कहा। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरपुरा में बने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण सुनील कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी ने किया। जिसमें उन्हें कक्षा एक से लेकर पांच तक पंजीकृत 63 छात्र, छात्राओं में से 42 मौके पर उपस्थित मिले। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि शासन प्रशासन की मंशा अनुसार सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं समय से स्कूल में आकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा। बोले, बच्चे देश कि भविष्य है। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचमपुरा स्थित कंपोजिट विद्याल...