हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की समन्वित संघर्ष समिति ने 10 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। शिक्षक नेताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध होने, निर्वाचन ड्यूटी में भारी विसंगतियों सहित अन्य मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को चेताया। ज्ञापन में तीनों संगठनों के शिक्षक नेताओं के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...