धनबाद, अगस्त 3 -- गोविंदपुर। पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह ने कहा कि अवकाश प्राप्ति के बाद भी शिक्षक की सदा प्रासंगिकता बनी रहती है। सिंह शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़तोपा में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राय की अवकाश प्राप्ति पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राय ने विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलकंठ मंडल ने की। राय ने कहा कि सबके सहयोग से ही उन्होंने विद्यालय का विकास किया। मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक नेता बासुदेव गोस्वामी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कासिम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, आदित्य मिर्धा, एसएन लाल त्यागी, अनिल सिंह, अशोक मंडल, उजैर खान, डॉ. रहमान अंसारी, राजकुमार गि...