रुद्रप्रयाग, जून 27 -- बीती दिन घोलतीर के पास हुई बस दुर्घटना में राहत बचाव के दौरान स्थानीय युवाओं के साथ ही शिक्षक सतेंद्र भंडारी की सराहनीय भूमिका रही। शिक्षक सतेंद्र भंडारी को जैसे ही खबर मिली की घोलतीर के पास बस गिर गई है, तो वे सीधे घटनास्थल को रवाना हुए। घर के ही कपड़ों में दौड़ शिक्षक ने सीधे खाई में उतकर घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। जबकि इसके बाद सम्पूर्ण रेस्क्यू तक घटनास्थल पर ही मौजूद रहे। शिक्षक सतेंद्र भंडारी शिक्षा के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वर्षो से कई पौधे लगाए हैं जबकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। वे समाज सेवा भी सदैव आगे रहे हैं। बीते दिन जिस तरह उन्होंने सम्पूर्ण घटनाक्रम में रेस्क्यू किया उसकी सभी ने सराहना की। उन्होंने मानवता की मिशाल पेश की है।...