सहारनपुर, जुलाई 11 -- देवबंद गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर स्कूलों में भी हर्षोल्लास केसाथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों को तिलक कर गुरुओं के सम्मान में दोहे एवं कविता पाठ किया गया। सर्वोदय ज्ञान स्कूल में गुरु पर्व के अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी, शिवकुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव मौजूद रहे। वहीं आरके पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र छात्राओं ने गुरुओं के सम्मान में दोहे, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए। विद्यालय के चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा, प्रधानाचार्या मोनिका कपूर सहित शिक्षक एवं स्क्ूल स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...