पौड़ी, जुलाई 3 -- राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी ने क्लस्टर विद्यालयों का विरोध शुरू कर दिया है। संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी को पत्र भेजकर इसका विरोध किया है। संघ के संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांईं व जिलामंत्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ क्लस्टर विद्यालयों का विरोध कर रहा है। कहा कि इन विद्यालयों के खुलने से प्रदेश में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 1552 से घटकर मात्र 559 रह जाएगी। कहा कि पहाड़ो में गाड़ी की उपलब्धता हर समय नहीं रहती जिससे विद्यार्थी समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही गांव से दूर विद्यालय जाने में जंगली जानवरो का भय भी बना रहेगा और स्कूल तक पहुंचने के ही मानसिक तनाव से छात्र -छात्राओं का पठन -पाठन भी बाधित होगा। जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसांईं न...