धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद। जिलाध्यक्ष सुनील भगत के नेतृत्व में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई से भेंट की। संघ ने शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में सहायक आचार्यों के पदस्थापन, निगम की सीमा से आठ किमी परिधि के अंदर टीए का मुद्दा उठाया। एमडीएम चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि भी अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की गई। डीएसई ने शिक्षकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, नीरज मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, राजीव कुमार व प्रसेनजीत मुखर्जी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...