अमरोहा, जून 21 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेशीय मंत्री डा.जीपी सिंह व जिलाध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नवागत डीआईओएस डा.प्रवेश कुमार यादव से मुलाकात की। नवागत डीआईओएस ने कहा कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है। किसी भी शिक्षक/प्रधानाचार्य का कोई भी जायज काम नही रुकेगा। संगठन पदाधिकारियों से भी शिक्षण व्यवस्था को अधिक सुदृढ बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान प्रधानाचार्य अतुल कुमार शर्मा, जिला महामंत्री बालक राम, कृष्णपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष आसिम अब्बासी, दानिश हबीब खान, जिला उपाध्यक्ष मनोज गौड़, महिपाल सिंह, चारु शर्मा, डा.प्रतिभा यादव, विनोद कुमार, शीशपाल सिंह, एजाज हसन, सतीश कुमार, हीरा लाल, संदीप कुमार, डा.योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...