रुडकी, अप्रैल 22 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रुडकी की ओर से विकासखंड रुड़की से सेवानिवृत हुए बारह प्राथमिक शिक्षकों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम डायट रुड़की के सभागार में मंगलवार को आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान ने की। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल, राजीव आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ब्लॉक इकाई रुड़की के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि ब्लॉक रुड़की से 31 मार्च 2025 को अलग-अलग विद्यालयों के तीन प्राथमिक हेड प्रधान अध्यापक सहित नौ सहायक अध्यापक सेवानिवृत हुए थे। कार्यक्रम में सुशील सिंह चौधरी, हर्षलता शर्मा, इशरत जमाल, राजेन्द्र कुमार सैनी, पूनम कश्यप, कमलेश सैनी, नाजमा परवीन, सरोजबाला, प्रमोद कुमार, गौतम पाल सिंह, जवाहर लाल...