रुडकी, अगस्त 30 -- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता के सेवानिवृत होने पर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की। शिक्षक संघ ने इस दौरान वित्त अधिकारी सतेंद्र डबराल से भी मुलाकात की। जिसमें उन्होंने गोल्डन कार्ड, एरियर और वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय संरक्षक डॉ अनिल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप त्यागी, जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर, जिलामंत्री जितेंद्र सिंह, बिजेंदर सैनी, गगनवीर तोमर, सुमित सारस्वत, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...