बिजनौर, सितम्बर 22 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने टीईटी के विरोध में रालोद सांसद चंदन चौहान को देश के प्रधानमंत्री व केंद्रीय कौशल विकास मंत्री चौधरी जयंत सिंह के नाम अलग-अलग मांग पत्र सौंप कर टीईटी अनिवार्यता के निर्णय का विरोध जताया। सांसद चंदन चौहान ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह शीतकालीन सत्र में उनकी मांगों को जोरदार तरीके से संसद में उठाएंगे। शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान व जिला मंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से रालोद सांसद चंदन चौहान के कैंप कार्यालय पर इकट्ठा हुए । इस मौके पर सांसद को देश के प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री चौधरी जयंत सिं...